बिहार में बिजली संकटः CM नीतीश ने भी माना- 'समस्या तो है.. बाहर से महंगे दर पर हो रही आपूर्ति' - power crisis in Bihar
पटनाः बिहार में इन दिनों बिजली की किल्लत पर चर्चा दोबारा शुरू हो गई है. बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बिहार में ज्यादा महगें दर पर बिजली मुहैया कराने और कांटी व बरौनी बिजली घर को बंद किए जाने पर सवाल उठाया था. इस सिलसिले में आज जनता दरबार के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से इस मसले पर बात की. जिसमें सीएम नीतीश ने भी माना कि उत्पादन पर असर पड़ा है कुछ ना कुछ समस्या जरूर है.