विकास को लेकर सीएम नीतीश का दावा, कहा- 'अब लोग बिहार आते हैं तो प्रशंसा करते हैं'
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनकी सरकार के दौरान काफी विकास हुआ है. हर क्षेत्र में काम हुआ है. अभी तो जो बिहार की स्थिति है, काफी ग्रोथ हुआ है. अब कोई बिहार में आता है तो कहता है कि इतना ज्यादा एलिवेटेड बना हुआ है. इतनी अधिक सड़कें बनी हुई हैं. ब्रिज बने हैं. लोग तो अपने आकर प्रशंसा करते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग इतना किये ही हैं. हम लोग कब से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं. एक अपनी मांग है. उन्होंने दावा किया कि कोई डिपार्टमेंट हमारे यहां बिहार में नहीं है जो पूरे तौर पर सक्रियता के साथ काम नहीं कर रहा है. यहां मेहनत से काम हो रहा है. पहले देखे थे क्या हाल था शिक्षा का, हेल्थ का. आज क्या स्थिति है. कितना परिवर्तन हुआ है. कितने बच्चे-बच्चियां पढ़ रहे हैं. हम लोग कितना इंस्टीट्यूशन बढ़वा दिये. बिहार में एक-एक चीज पर ध्यान दिया जाता है. अगर कोई बयान देगा तो देगा. हम किसी को रोक नहीं सकते हैं न. काम में तो लगे हुए हैं न जी. केंद्र के तरफ से भी सहयोग है. अपनी तरफ से भी काम कर रहे हैं. कौन क्षेत्र में काम नहीं हुआ? हम बार-बार कहते हैं कि हमारा क्षेत्रफल कम है लेकिन आबादी ज्दाया है. उसको देखते हुए सब होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST