Bagaha News: बगहा में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार, डीएम पहुंचे अस्पताल, कईयों ने फेंका खाना - मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार
बगहा:बगहा के नरवल बरवल पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में मिड डे मिल का भोजन खाने के बाद तकरीबन 14 बच्चों को उल्टियां शुरू हुई. राजकीय मध्य विद्यालय में तकरीबन 800 छात्र,छात्रा हैं. जिनमें से 150 बच्चों ने खाना खा लिया था, इसी बीच 10 से 12 बच्चों को दस्त और उल्टियां शुरू हो गईं. जिसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. अभी अस्पताल में उनका इलाज चल ही रहा था की कुछ अन्य बच्चों को चक्कर आने का आभास हुआ. जिससे घबराकर तकरीबन 150 से ज्यादा बच्चों के अभिभावक अपने अपने बच्चों को किसी न किसी मध्यम से लेकर अस्पताल पहुंच गए. आलम यह हो गया की अस्पताल के सभी 100 बेड खचाखच भर गए और चारों तरफ चीख पुकार मच गई, घटना की सूचना मिलते ही बेतिया से जिलाधिकारी, डीडीसी और सिविल सर्जन मेडिकल टीम के साथ पहुंच गए. डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि कुल 20 बच्चे प्रभावित थे जिसमें महज 7 को उल्टी की शिकायत थी. लेकिन अज्ञात भय की वजह से जिन बच्चों ने मिड डे मील का भोजन खाया था वे भी अस्पताल में पहुंच गए.