बगहा में 85 से ज्यादा छठ घाट खतरनाक, युद्धस्तर पर हो रही तैयारी, देखें VIDEO - बगहा में छठ पूजा की तैयारी
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) की तैयारी जोरों पर चल रही है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. बगहा में 87 से ज्यादा घाटों की हालत खतरनाक है. दरअसल, गंडक नदी में अभी भी पानी का लेवल बहुत ज्यादा है. ऐसे में कई छठ घाट कटाव के कारण किनारे तक पहुंच गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर छठ घाटों की तैयारियों में जुटा है. प्रशासन का हाथ बंटाने श्रद्धालु भी तैयारियों में साथ दे रहे हैं. बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा और एसपी किरण कुमार गोरख जाधव छठ घाटों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. एसडीएम ने बताया कि पिछले वर्ष 87 संवेदनशील घाट चिन्हित किये गए थे. इस मर्तबा इसकी संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी, क्योंकि गंडक नदी का जलस्तर पिछले वर्ष के मुकाबले अभी ज्यादा है. कई छठ घाट कटाव की चपेट में भी आए हैं. संवेदनशील स्थलों का चयन कर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैरिकेडिंग और SDRF की तैनाती कर दी गयी है. देखें पूरा वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST