बिहार

bihar

मसौढ़ी में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन

ETV Bharat / videos

Patna News: दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन, 100 दिव्यांगजनों ने कराया रजिस्ट्रेशन - मसौढ़ी में दिव्यांगों के लिए शिविर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 11:03 PM IST

पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है. अनुमंडल स्थित बुनियाद केंद्र में तकरीबन 100 से अधिक दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किया गया. मसौढ़ी बुनियादी केंद्र की सेंटर इंजार्ज शारदा कुमारी ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांव में पूरा लक्ष्य रखा गया है. सभी दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. जिसको लेकर सबों का पंजीकृत किया जा रहा है. पंजीकरण का कार्य जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वैसे प्रमाणीकृत दिव्यांगजन जो शिविर में आने में असमर्थ हैं. उनका आवेदन संबंधित विकास मित्र द्वारा संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा कराया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इसको पूरा अनुमंडल में व्यापक तौर से प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल स्थित बुनियाद केंद्र में दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया है और सभी दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाकर सभी सेवाओं को लाभ लेने को लेकर प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details