Patna News: सरोज रंजन पटेल बोले- सत्ता में भाजपा आई तो अपराधियों पर चलेगा बुलडोजर - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Aug 24, 2023, 9:39 PM IST
पटना: पटना के मसौढ़ी में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज कहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन आज इसी जंगल राज की गोद में बैठ चुके हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में अगर बीजेपी सत्ता में आती है बिहार से अपराधियों का नामोनिशान इंसान मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज के खात्मे के लिए बुलडोजर वाली सरकार की दरकार है.दरअसल, मसौढ़ी में सरदार पटेल सामाजिक एकता परिषद के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि युद्धस्तर पर अपनी-अपने कार्य में जुड़ जाए. पंचायत स्तरीय बूथ और मंडल स्तरीय बूथ पर हर कार्यकर्ता जी जान से लग जाइए. 9 साल बेमिसाल को लेकर गांव-गांव में जाकर प्रधानमंत्री के सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें. उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर बीजेपी जीतेगी.