9 Years Of Modi Govt: 'राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि बदली है..', रविशंकर प्रसाद ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार के 9 साल के उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश पहले प्रधानमंत्री हैं जो पीड़ितों और मृतकों के बीच सहायता पहुंचाने के लिए मौजूद रहे. बालासोर में अभूतपूर्व तरीके से राहत कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक लाख 40 हजार करोड़ का हिसाब बिहार को केंद्र सरकार ने दिया. बिहार में दो एम्स है दो केंद्रीय विद्यालय है अन्य राज्य में एक होता है बिहार से 6000 किलोमीटर नेशनल हाईवे गुजर रहा है. 38 लाख 62734 घरों की सिक्योरिटी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार का आवंटित किया गया है. भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरर में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. यूपी में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस मौके पर नंदकिशोर यादव और नितिन नवीन सरीखे नेताओं ने बिहार के परिपेक्ष में केंद्र की उपलब्धियों को बताया. वहीं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. नंदकिशोर यादव ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार के बदौलत बिहार में तरक्की किया है राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि बदली है.