दूसरे के धर्मं को गाली देना दुःखद, AAP अंतराष्ट्रीय साजिश में शामिल- मनोज तिवारी - etv news
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दूसरे के धर्मं को गाली देना दुःखद है, अंतराष्ट्रीय साजिश में सामिल आप पार्टी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. जिले के भोरे प्रखंड के मुड़ाडीह गांव में निजी फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक मॉल का उद्घाटन करने भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहुंचे. इस मौके पर मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. सांसद मनोज तिवारी ने फीता काट कर मॉल का उदघाटन किया. साथ ही उन्होंने एक सभा को सम्बोधित भी किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के मंत्री द्वारा हिंदू देवी देवताओं के पूजा नहीं करने को लेकर की गई शपथ पर कड़ा प्रहार करते हुए, कहा कि यह बहुत ही दुःखद बात है, संविधान कहता है, हर धर्म सामान है, हर धर्म के लोग अपने अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करें, लेकिन दूसरे धर्म को गाली ना दें. इसे न सिर्फ संविधान और ना ही यहां के लोग स्वीकार कर सकते हैं. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST