Bageshwar Baba: 'बाबा आए हनुमत कथा कहे, इसमें राजनीति कहां हुई'.. BJP सांसद गोपाल जी ठाकुर - पटना में बाबा बागेश्वर के विरोध
पटना:तरेत में पांच दिवसीय हनुमान कथा का को समापन हो गया. बाबा बागेश्वर आज बुधवार को दिल्ली रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर कई बीजेपी नेताओं ने उन्हें विदा किया. बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जमकर राजद पर निशाना साधा और कहा की बिहार में जो लोग बाबा पर राजनीति कर रहे हैं वह उचित नहीं हैं. उन्होंने कहा की बाबा आए प्रवचन किए. कोई राजनीति की बात नहीं की है. फिर भी लोग क्या से क्या बोल रहे थे. आपने देखा होगा बाबा संत है और साधु संत को लेकर जो बाते बिहार में कहीं गई कहीं से उचित नही है. उन्होंने कहा की बाबा के पोस्टर फाड़े गए. पोस्टर पर कालिख पोते गए आप बताए क्या हुआ, लेकिन हम क्या कहें ये गलत मानसिकता के लोगों का काम हैं इसपर हम क्या कहें उनकी मानसिकता जनता ने देखा है. जनता फैसला करेगी. फिलहाल बाबा ने प्रवचन को जनता ने सुना है. जो भीड़ भक्त का था. सभी बिहार के थे और बिहार के लोगों ने उनके बातों को समझा है.