Rohtas News: 'चाचा-भतीजे की सरकार सनातनी एकता को तोड़ने में लगी, सनातन खतरे में कभी नहीं हो सकता' - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Oct 8, 2023, 10:41 PM IST
रोहतास: बिहार के रोहतास में आज रविवार को सनातन संस्कृति चेतना मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा के प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गमछा, तिलक एवं रामचरित मानस भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. भाजपा नेता मिथलेश तिवारी ने कहा कि हम 85 प्रतिशत आबादी वाले एक हैं और एक ही रहेंगे. बिहार में चाचा-भतीजे की सरकार सनातनी एकता को तोड़ने में लगे है. सनातन धर्म के सभी लोग भारतवंशी हैं. हम ऋषि मुनियों की संतान हैं और उनके गोत्र से अपनी पहचान करते हैं. हमें बांटा नहीं जा सकता. हम सनातनी अपनी सभ्यता, संस्कृति और धार्मिक ग्रंथों की रक्षा करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक जरूरत एक दूसरे के बिना पूरा नहीं हो सकती. महादलित से लेकर पिछड़ा,अति पिछड़ा और ब्राह्मण क्षत्रिय एक ही माला में पिरोए हुए हैं. भारतेंदु मिश्र ने कहा कि हम प्रकृति के उपासक लोग हैं। जब तक सूर्य, चंद्र, धरती, हवा और अग्नि है सनातन को खत्म करने वालों के मंसूबे अधूरे ही रहेंगे. सत्ता के लिए समाज को बांटने का महज प्रयास है जिसमें गरीबों का कल्याण उद्देश्य नहीं है. भाजपा प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि सनातन खतरे में कभी नहीं हो सकता, बल्कि लोगों की आस्था खतरे में जरूर है. इसे ठेस पहुंचाया जा रहा है.