बिहार

bihar

नालंदा बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू

ETV Bharat / videos

बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू, विधायक बोले-ये अभी ट्रेलर है, 2024 में फिल्म दिखाएंगे - BJP Victory In Three States

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 5:13 PM IST

नालंदा:चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में कमल खिला है. विधानसभा चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत हासिल कर चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कहीं आगे चल रही है. इससे भाजपा कार्यर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर है. नालंदा पार्टी नेताओं का जोश सातवें आसमान पर है. बीजेपी कार्यालय में भी जीत का जश्न देखने को मिल रहा है. वहीं नालंदा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर अबीर गुलाल लगा 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के जारी नतीजा में से तीन राज्यों में भाजपा की बढ़त पर जश्न मनाया. नालंदा जिला से सदर भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है फिल्म तो 2024 में दिखाएंगे. उनके कार्यकाल में देश विश्व गुरु के तौर पर उभर रहा है. भ्रस्टाचारियों का जो गठबंधन बना है यह जीत वहां की जनता ने अपने मत के जरिए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश में विकास हुआ है. जिससे हर वर्ग के लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रति स्नेह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनलोगों ने पार्टी का गठबंधन किया था जनता का नहीं. बिहार में इस बार भाजपा 40 में से 40 सीट जीतेगी. भाजपा में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार के दरवाजे बंद हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें 

बिहार बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू, नेताओं ने खूब लगाए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे

'अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आया, हार पर कांग्रेस करेगी विश्लेषण', अखिलेश सिंह का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details