Bihar Politics: 'नीतीश कुमार मेरा भी फोन टैप कराते होंगे..' बचौल का दावा- 'डरे हुए हैं मुख्यमंत्री' - Nitish Kumar accused of phone tapping
पटना:बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष को विपक्ष का भारी हंगामा झेलना पड़ रहा है. वहीं सोमवार को नीतीश कुमार द्वारा आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर भी बीजेपी आक्रामक है. दरअसल महागठबंधन की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने सुनील सिंह को फटकार लगायी थी और अमित शाह के संपर्क में होने की बात कही थी. इस बयान के बाद बीजेपी, नीतीश पर विधायकों का फोन टैप कराने का आरोप लगा रही है. सुशील मोदी के बाद अब बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने भी नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं. अपने विधायकों पर उनको विश्वास नहीं है. अगर किसी (सुनील सिंह) के बारे में इतनी जानकारी दे रहे हैं तो निश्चित रूप से फोन टैप करा रहे हैं. सत्ता जाने की घबराहट और आरजेडी के दबाव के कारण परेशान है. इनके पास कोई चारा नहीं है. हमारा भी फोन टैप हो रहा होगा, लेकिन हमें डर नहीं है.