Patna News: सूबे में बढ़ते अपराध व कटिहार गोलीकांड पर भारतीय जन परिवार पार्टी ने निकाला कैंडिल मार्च
पटना :कटिहार गोलीकांड सहित प्रदेश में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में मारे गए लोगों की याद में भारतीय जन परिवार पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च हार्ड रिंग रोड से होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर तक पहुंचा. इस दौरान इनकम टैक्स गोलंबर पर लगभग आधे घंटे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि कटिहार की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गई. 1 साल में अपराध की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और प्रतिदिन लूट और हत्या की घटनाएं बिहार में आम हो गई हैं. राजधानी क्षेत्र पटना में भी प्रतिदिन हत्याएं हो रही है गोलीबारी हो रही है और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही. सिर्फ पटना में जुलाई महीने में रोजाना एक हत्या हुई है. हमारी मांग है कि बिहार सरकार आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए और पीड़ितों को न्याय दे. भारतीय जन परिवार पार्टी सत्ता और अपराधियों के मिलीभगत से चलने वाले अपराध के खात्मे के लिए गांव गांव आंदोलन करेगी.