Lalu Prasad Yadav के बिहार आने से खलबली, भाई वीरेंद्र बोले- 'विरोधी घबराहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं'
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार बिहार पहुंचे हैं. राजद के नेता और विधायकों का लालू प्रसाद यादव से मिलने का सिलसिला जारी है. भाई वीरेंद्र मनेर विधायक लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना आए हुए हैं उनके आने और जाने से एनडीए के नेताओं में खलबली मच जाती है. उनके आने की खबर सुनते ही हड़बड़ा जाते हैं और घबराहट में अनाप शनाप बयान देते हैं. लालू यादव जन जन के नेता हैं और यहां आते हैं तो बीजेपी में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर भाई बिरेंद्र ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है और कोई भी सरकार में होता तो इस कानूनी प्रक्रिया को करता और उन्हें छूट मिलती. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इन लोगों को जमीनी हकीकत का पता नहीं है. बिहार में जो राजनीति होती है वह सब लोग जानते हैं.