उपेक्षा से खतरे में 'बिहार का खजुराहो' मंदिर ! लकड़ी के 17 खंभों पर उकेरी गई है कामकला के आसन वाली मूर्तियां
वैशालीः भारत का खजुराहो मंदिर अपनी अद्भूत कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है. जहां हर साल लाखों पर्यटक इसके दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि अपने बिहार में भी एक मिनी खजुराहो मंदिर है. जिसे बहुत कम ही लोग जानते हैं. बिहार की राजधानी पटना से महज 26 किलोमीटर दूर हाजीपुर के कौनहारा घाट में स्थित है नेपाली मंदिर. जहां कामकला का व्यापक चित्रण मौजूद है. मंदिर में लगे लकड़ी के खंभों पर काम कला के अलग-अलग आसनों का चित्रण है. यही कारण है कि इसे बिहार का खजुराहो कहा जता है. इस मंदिर को देखने कभी दूर-दूर से पर्यटक आया करते थे. लेकिन आज इसकी हालत देखकर स्थानीय लोग मायूस हैं. इसकी खासियत जानकार आपको मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर की याद आ जाएगी.