देश भर में बाल विवाह के खिलाफ जागरुकत अभियान, मोतिहारी में निकाली गई रैली - etv bharat news
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सहयोग से पूरे देश में बाल विवाह के खिलाफ जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. जिसके तहत पूरे देश में जागरुकता रैली, कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला जा रहा है. मोतिहारी स्थित निर्देश संस्था की तरफ से जागरुकता रैली निकाली गई. निर्देश की कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी के नेतृत्व में निकाले गए जागरुकता रैली को बच्चियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संस्था की दाधिकारी मधु कुमारी ने बताया कि बाल विवाह के खिलाफ देशव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है. कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह के खिलाफ शुरू किए गए मुहिम के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मुहिम का लक्ष्य 2025 तक देश में होने वाले बाल विवाह में 10 प्रतिशत तक कमी का है. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST