भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप, चंद मिनटों में नदी में समाया आंगनबाड़ी केंद्र - etv bharat news
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आंगनबाड़ी केंद्र गंगा नदी में डूब गया. रंगरा प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानी दास टोला अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. ज्ञानी दास टोला में अब तक गरीब 300 घर गंगा मैया की गोद में समा चुके हैं. रोजाना हफ्ते भर से लगातार दिन भर में 10 मकान के करीब कटाव हो रहा है. नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के ज्ञानदास टोला में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. रोजाना 10 घर नदी के कटाव में विलीन हो जा रहे है.शनिवार को एक आंगनवाड़ी देखते ही देखते महज कुछ सेकेंड में गंगा नदी में डूब गया. कुछ सेकेंड में ही पक्के के मकान में बना आंगनवाड़ी केंद्र पानी में समा गया. ये मामला रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला का है. जहां पिछले दो दिनों में करीब 17 परिवारों का घर पानी में बह गया, देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST