अमेरिका की क्रिस्टीन ने छठ गीत गाकर बनाया VIDEO, दी महापर्व की शुभकामनाएं - chhath puja songs
बिहार में होने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कई गीत सुनाई देते हैं. खासकर, शारदा सिन्हा, कल्पना देवी और तमाम ऐसी लोक गायिका हैं, जिनके गाए गाने घरों से लेकर छठ घाटों पर गूंजते हैं. इन सब के बीज आज हम आपको अमेरिका की क्रिस्टीन (American girl Christine sang Chhath song) का यह गाना सुनाते हैं जो विश्व भर में प्रसिद्ध हो रहा है. क्रिस्टीन पिछले 5 सालों से छठ का गीत गा रही हैं. संगीत और फोटोग्राफी में रुचि रखने वाली क्रिस्टीन मूल रूप से सैंट पीटर्सबर्ग फ्लोरिडा की निवासी हैं. क्रिस्टीन दूसरी भाषाओं में भी कई गीत गा चुकी हैं, लेकिन छठ पर गाया उनका यह गीत आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST