बिहार

bihar

विधायकों के फंड को बढ़ाने की मांग पर सभी दल हुए एक

ETV Bharat / videos

Patna News: विधायकों के फंड 3 करोड़ से 5 करोड़ करने पर सभी दल एक साथ, विधानसभा में बीजेपी ने की थी मांग - ETV bharat news

By

Published : Mar 17, 2023, 11:05 PM IST

पटना:सत्तापक्ष आरजेडी, कांग्रेस माले और जदयू के विधायक बीजेपी के हर मुद्दे पर विरोध करते हैं, लेकिन विधायक फंड की बात आई तो सभी एक साथ दिखने लगे. दरअसल बिहार विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान बीजेपी के विधायक विनय बिहारी ने विधायकों का फंड तीन करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने की मांग को लेकर सभी दलों एक साथ हो गए हैं. विधानसभा में बीजेपी के विधायक ने मांग की थी. आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन का कहना था कि दूसरे राज्यों में विधायक फंड 5 करोड़ पर है तो बिहार में भी या 5 करोड़ होना चाहिए। हम लोग मांग के साथ हैं. माले के सदस्य सुदामा प्रसाद ने कहा है कि हम लोगों की तो पुरानी मांग रही है. वहीं कांग्रेस के विधायक भी बीजेपी के विधायक के मांग के साथ दिखे. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि अभी यह प्रस्ताव आने दीजिए लेकिन विधायक फंड से कई महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र में होते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details