बिहार

bihar

पटना में बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग

ETV Bharat / videos

Corporate Cricket League: पटना में बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का कल से आगाज, सीजन 2 में खेलेंगी 8 टीम - बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग

By

Published : May 24, 2023, 9:48 PM IST

पटना:राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में कल से बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन टू आगाज हो रहा है. बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले सीजन में इस टीम में 6 टीम शामिल हुई थी. उद्घाटन मुकाबला बेल्ट्रॉन बनाम ग्लोबल के बीच संध्या छह बजे से खेला जाएगा. जबकि इस बार लीग में आठ टीम में बीएसपीसीएल, बीएसपीटी सीएल, बेल्ट्रॉनबासा,आईसीआईसीआई,ग्लोबल,सर्वोदय ग्रुप व स्ट्रेट ड्राइव एलएलपी हिस्सा लेगी. आयोजन सचिव निशांत बताया कि तैयारी जोरों से चल रही है. सभी मैच डे नाइट होगा. उन्होंने बताया कि इन 8 टीमों को दो पूलों में बांटा गया है. सभी मैच लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जाएंगे. दोनों पुलों के दो दो टॉप टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. इस लीग के विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी की अलावा एक लाख का नगर पुरस्कार दिया जाएगा, उप विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 50,000 दिए जाएंगे. साथ ही बेस्ट बैटर, बॉलर, मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द लीग समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details