Bihar Corona Update: भागलपुर में मिले कोरोना के 3 नए मामले, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट - 3 new cases of corona found in Bhagalpur
भागलपुर: बिहार में कोरोना के मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं. एक तरफ जहां संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा पटना में है. वहीं भागलपुर में कोरोना के आधे दर्जन मरीज मिले हैं. 200 से अधिक लोगों में कोविड के लक्षण भी पाए गए हैं. भागलपुर से सटे जिला मुंगेर में भी कई लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इस बात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गई है. सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में कोरोना वार्ड की सारी सुविधाओं पूरी कर ली गई है. जहां चिकित्सक नर्स से लेकर ऑक्सीजन प्लांट तक की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. सिविल सर्जन अंजना कुमारी और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक उदय नारायण सिंह ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से भी परहेज करें. भागलपुर सदर अस्पताल की सिविल सर्जन अंजना कुमारी ने पुष्टि की है कि भागलपुर में भी कोरोना के 3 मरीज पाए गए हैं.