अस्तचालगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, पटना में घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा
पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja in Patna) को लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह है. राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में श्रद्धालु धूमधाम से छठ पूजा मना रहे हैं. छठ पूजा के पहले अर्घ्य पर पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं, जिला प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया है. गंगा के किनारे बैरिकेडिंग की गयी है. इसके साथ एसडीआरएफ, पुलिस बल और मेडिकल की टीम को तैनात किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST