PM मोदी के CM नीतीश को असली समाजवादी कहने पर सिद्दीकी का हमला, बोले- 40 BJP नेता परिवारवाद से ओत-प्रोत - PM मोदी के CM नीतीश को असली समाजवादी कहने पर सिद्दीकी का हमला
समाजवाद को लेकर पीएम मोदी द्वारा नीतीश कुमार की की गई तारीफ ( pm modi praised cm nitish) को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. विपक्षी दल पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधने में जुट गए हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पीएम के इस बयान को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 40 नेता ऐसे हैं जो परिवारवाद की ही राजनीति करते हैं. यदि पीएम मोदी को उनकी लिस्ट चाहिए तो हम पूरी लिस्ट तैयार करके रखे हैं उन्हें दे देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST