पश्चिम चंपारण(बेतिया):कोरोना संक्रमणके बढ़ते मामलों और सरकारी तंत्र की विफलताके लिए राजद ने सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पीसी की गई.
यह भी पढ़ें-कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों के लिए 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन
युवा राजद का सरकार पर निशाना
प्रेस को संबोधित करते हुए युवा राजद जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज कोरोना की दूसरी रफ्तार सिर्फ सरकार की लापरवाही के कारण रफ्तार पकड़ी है.
'कोरोना से किसी की मौत नहीं हो रही है जो भी मौतें हो रही हैं वह सरकार की अव्यवस्था के कारण हो रही है. अस्पताल में बेड की कमी है और ऑक्सीजन नहीं है.'- मुकेश यादव, जिलाध्यक्ष, युवा राजद
'अफसरशाही पूरी तरह से हावी'
इस दौरान महिला राजद जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने भी सरकार पर हमला किया और कहा 'यहां पर अफसरशाही पूरी तरह से हावी है. कार्यकर्ता को बैरिया थानाध्यक्ष के द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. राजद कार्यकर्ता किसी भी धमकी से डरने वाला नहीं है. हमारे नेता लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ रहे हैं. हम अभी इतने कमजोर नहीं है कि हमें कोई भी धमकी दे दे.'
यह भी पढ़ें-बिहार में पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना संक्रमित, अब तक 202 मिले, पांच की मौत