बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: आइसोलेशन वार्ड से फरार युवक को पकड़कर पुलिस ने किया क्वॉरेंटाइन - cops

जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक फरार हो गया. युवक को पकड़ कर फिर से अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

bettiah
bettiah

By

Published : Apr 30, 2020, 6:00 PM IST

बेतिया: जिले के मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड से एक युवक फरार हो गया. युवक के फरार होने की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और युवक को शहर के मोहर्रम चौक पर पकड़ लिया गया. वहीं इस धरपकड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार युवक को तीन दिन पहले ही ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन अचानक बुधवार की दोपहर वह आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को शहर के मोहर्रम चौक पर पकड़ लिया गया. युवक रिक्शा पर बैठकर स्टेशन की ओर जा रहा था. युवक को फिर से अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ में रिक्शा चालक को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा बढ़ाई
वहीं महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि युवक अजीबोगरीब हरकत कर रहा है. इस घटना के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बता दें कि तीन दिन पूर्व युवक को उसके ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर अस्पताल में लाया गया था. युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details