बेतिया:सुपरस्टारशाहरुख खान की फिल्म पठान (Shah Rukh Khan film Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में धमाल मचा रही है. फिल्म रोज रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. हालांकि इसे लेकर कई जगहों पर लोगों का विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला है. नया मामला बेतिया का है, जहां पठान देखने आए एक युवक ने चाकू से सिनेमा हॉल के पर्दे को फाड़ दिया. इस घटना को अंजाम देने के साथ ही युवक सिनेमा हॉल से फरार हो गया. जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने युवक के साथ आए उसके दो दोस्तों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Pathaan Movie Protest: शाहरुख खान की 'पठान' देखने आए युवक को आया गुस्सा, चाकू से हॉल का पर्दा फाड़ा
बिहार के बेतिया में शाहरुख खान की फिल्म पठान (Shah Rukh Khan Film Pathaan in Bettiah) को लेकर नया मामला सामने आया है. यहां थियेटर में मूवी देखने गए युवक ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देख सभी हैरान हो गए. दरअसल पठान को देखने लिए थियेटर में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे, उसी दौरान शाहरुख को देखकर युवक ने थियेटर का पर्दा फाड़ दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-Pathaan Release in Chapra: छपरा में पठान फिल्म पर बजरंग दल का विरोध, थियेटर के बाहर लगाया ताला
शाहरुख खान को देख भड़का युवक:मामला चनपटिया के लाल टाकिज सिनेमा हॉल का है. सिनेमा हॉल में एक युवक पठान फिल्म देख रहा था, तभी फिल्म के पर्दे पर शाहरुख खान को देखते ही युवक गुस्से में आ गया. उसने अपने कमर से चाकू निकाला और सिनेमा हॉल के पर्दे को फाड़ दिया. जबतक दर्शक कुछ समझ पाते, तब तक युवक पर्दा फाड़ कर सिनेमा हॉल छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने उसके साथ आए दो साथियों को पकड़ लिया और चनपटिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
पुलिस कर रही है युवकों से पूछताछ: घटना की जानकारी मिलते ही चनपटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद फरार युवक के दोनों साथियों को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ करने लगी. फिलहाल पुलिस उसके दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने युवक के घरवालों को भी हिरासत में लिया है. सिनेमा हॉल का पर्दा फाड़ने वाले शख्स की पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं. युवक की इस हरकत से फिल्म देखने पहुंचे दर्शक भी काफी हैरान हैं. बता दें कि पठान के रिलीज होने से पहले भी बिहार के कई जिलों में इसका विरोध देखने को मिला था.