बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IPS Vikash Vaibhav: विकास वैभव के समर्थन में युवाओं ने निकाला मार्च, DG शोभा अहोतकर पर कार्रवाई की मांग - Bettiah news

डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आईपीएस विकास वैभव को अब विपक्षी दलों के साथ-साथ आम लोगों का भी साथ मिलने लगा है. बेतिया में युवाओं ने उनके समर्थन में मार्च निकाला. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को डीजी के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विकास वैभव के जरिए तमाम बिहारियों को गाली दी है.

बेतिया में IPS विकास वैभव के समर्थन
बेतिया में IPS विकास वैभव के समर्थन

By

Published : Feb 14, 2023, 2:10 PM IST

बेतिया में आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में प्रदर्शन

बेतिया: बिहार के बेतिया में आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में युवाओं ने प्रदर्शन किया. स्थानीय युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग कि है कि डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ कार्रवाई की जाए. लोगों का कहना है कि तमाम बाहरी अधिकारी इन दिनों बिहार के रहने वाले अधिकारियों को गाली देने लगे हैं, जोकि बिल्कुल शोभनीय नहीं हैं. इससे बिहारियों का अपमान होता है. साथ ही बिहारियों की अस्मिता पर भी सवाल खड़े होते हैं. लिहाजा सरकार को फौरन एक्शन लेना चाहिए.

ये भी पढ़े-IAS KK Pathak Issue: आईएएस केके पाठक के निलंबन की मांग तेज, सामूहिक उपवास पर बैठे बासा के अधिकारी


आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में युवा: बेतिया के युवाओं ने आज आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में पूरे इलाके में प्रदर्शन किया है. वहां मौजूद समर्थकों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईपीएस विकास वैभव के द्वारा किए गए ट्वीट पर उन्हें दोषी कह रहे हैं. जबकि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि आईपीएस विकाश वैभव, दो डीआईजी के साथ अपने वरीय पदाधिकारियों को डीजी शोभा अहोतकर के बारे में शिकायत की थी. जबकि उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

न्याय करें सीएम नीतीश कुमार: युवाओं का कहना है कि आईजी विकास वैभव ने जब दो माह छुट्टी की मांग कर रहे थे. उस समय उनके छुट्टी वाले आवेदन को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही वे उस स्थान से स्थानांनतरण चाहते है फिर भी उन्हें नहीं मिल रहा है. इसलिए मुख्यमंत्री से यहीं मांग है कि जल्द से जल्द इन गालीबाज पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें और आईपीएस विकास वैभव को न्याय दें. लोगों ने यहां तक कहा है कि अगर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को न्याय नहीं दिया गया. तब फिर पूरे बिहार से युवाओं की भीड़ आंदोलन करेगी.

आईपीएस की ट्वीट के बाद बवाल:आईपीएस विकास वैभव ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था. उसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बगहा से पहले भी कई जिलों में विकास वैभव के समर्थकों ने जगह-जगह पर प्रदर्शन कर डीजी शोभा अहोतकर पर मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

"आईजी विकास वैभव के उपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों से छुट्टी की मांग की तब उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही उनलोगों ने स्थानांनतरण करने से भी मना कर दिया. इसलिए मुख्यमंत्री से यहीं मांग है कि जल्द से जल्द इन गालीबाज पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें"- पवन सिंह, समर्थक

ये भी पढ़ें-सारण जहरीली शराब: NHRC जांच पर मचा घमासान, सुमो बोले- 'कुछ छिपाया नहीं तो क्यों हो रही परेशानी?'


ABOUT THE AUTHOR

...view details