बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी CM से मिलकर देने वाला था गांजा तस्करों के खिलाफ सबूत.. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कर लिया सुसाइड ? - बेतिया लेटेस्ट न्यूज

बेतिया के एक सामाजिक कार्यकर्ता (Social Activist Ujjwal Dubey) ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया कि युवक को किसी से धमकी मिली रही थी. मामले में पुलिस भी अभी कुछ नहीं बता पाई है, खबर में पढ़ें किसका था युवक को खौफ....

युवक उज्जवल दुबे
युवक उज्जवल दुबे

By

Published : Mar 28, 2022, 2:48 PM IST

पटनाः बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक सामाजिक कार्यकर्ता को फेसबुक पर पोस्ट कर गांजा तस्करों के खिलाफ बोलना महंगा पड़ गया. इस पोस्ट की कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, युवक (Youth Suicide In Bettiah) ने सुसाइड से 3 घंटे पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था कि वो डिप्टी सीएम से मिलकर गांजा तस्करों का खुलासा करेगा. वह भी पूरे सबूत के साथ. पूरा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र (Gopalpur Police Station) के दुबे टोला गांव का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें-नालंदा में खूनी संघर्ष में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बताया जाता है कि सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उसने डीएम और एसपी को कोर्ट करते हुए लिखा था कि मेरे गांव में गांजा तस्करी जोरों पर चल रही है. जिससे गांव के बच्चें प्रभावित हो रहे हैं. अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो बच्चों की भविष्य खतरे में पड़ जाएगा. मेरे पास इसके पुख्ता सबूत है. जो गांजा तस्करों को फांसी पर चढ़ा सकता है. उसने ये भी लिखा कि वो उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को तमाम सबूत बहुत जल्द सौपने वाला है.

ये भी पढ़ेंःबेटी को दी जमीन तो बेटे ने सरेराह पिता को गोलियों से भून डाला

परिजनों ने बताया कि यह पोस्ट गांजा तस्करों को नागवार गुजरी और वो लोग उज्जवल दुबे के घर पर पहुंचे. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. गांजा तस्करों की धमकी के खौफ से युवक ने अपने घर में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. परिजनों का ये भी कहना है कि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. लेकिन समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं, सूचना मिलने पर गोपालपुर थाना पुलिस गांव पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. गोपालपुर थाना प्रभारी राजरूप राय ने बताया कि परिजनों ने आवेदन दिया है. जिसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल उठता है कि आखिर किन लोगों ने युवक को धमकी दी थी और धमकी का आतंक इतना था कि युवक को अपनी आत्महत्या करनी पड़ी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details