बगहा:बिहार के बगहा में पुलिस को एक शव मिला (Police found dead body of youth in Bagaha) है. भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ा चौक के पास युवक को चार से पांच लोगों ने मिलकर पहले लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया. परिजनों का आरोप है की मारपीट कर घायल करने के बाद भी उससे जी नहीं भरा तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसका गर्दन रेत दिया. युवक के सीने पर भी कई जगह चाकू से गोदने का जख्म है. हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस कर रही मामले की छानबीन.
ये भी पढ़ें : Bagaha News: अमित शाह की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 33 घंटा सील होगा इंडो नेपाल बॉर्डर
पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम : युवक की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. परिजनों में कोरहाम मच गया. मृत व्यक्ति के पिता सुरेश यादव ने बताया कि एक वर्ष पहले होली में गांव के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी को लेकर उन लोगों ने गुरुवार की रात में चाकू से गर्दन रेत कर मौत के घाट उतार दिया है. गला रेतने के बाद युवक को सड़क किनारे फेंक दिया.