बेतियाः लौरिया प्रखण्ड की साठी खजुरिया बहुअरवा पंचायत के शर्मा टोला गांव में युवाओं ने सरकार और विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. युवाओं ने कीचड़युक्त टूटी सड़क पर धान रोपकर जनप्रतिनिधियों की नाकामी को उजागर किया.
'सरकार का दावा खोखलाा'
जनप्रतिनिधियों का विरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि सूबे की सरकार यह दावा करती है कि राज्य के किसी भी कोने से राजधानी में मात्र 5 घंटे में पहुंचा जा सकता है. लेकिन यहां सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है. यहां चलने के लिए अच्छी सड़क तक नसीब नहीं है.