बेतिया:बेतिया में चाकू से गोदकर युवक की हत्या (Youth murdered by stabbing in Bettiah) कर दी गई. कत्ल के बाद शव को बेतिया नगर थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर केदार आश्रम के पास फेंक दिया गया है. वहीं युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. उधर, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: सिवान में महिला की सिर कटी लाश बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस
चाकू गोदकर युवक की हत्या: मृतक की पहचान कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी गुदरी वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय शंकर शाह के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि देर रात्रि गोविंद का दोस्त गुज्जर उर्फ बबलू आलम ने फोन कर बताया कि उसका विवाद चुन्ना मियां से हो रहा है. चुन्ना मियां से बाइक की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है. जिसकी जानकारी बबलू उर्फ गुज्जर ने दी. उसके बाद परिजनों ने फोन से काफी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और जानकारी मिली की गोविंद की हत्या हो गई है और उसका शव बरामद हुआ है.