बेतियाः बिहार के बेतिया से एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) में एक युवक की हत्या (Youth Murder In Bettiah) कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया. हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःबेतिया में पानी टंकी से मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
मृत युवक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र भटवलिया वार्ड नंबर 14 निवासी रामेश्वर यादव उम्र करीब 45 वर्ष पिता गुजर यादव के रूप में हुई हैं. मृतक के परिजनों ने बताया की मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे गांव के ही रहने वाले नवाबुल मियां रामेश्वर यादव को मझौलिया से बेतिया एक जमीन रजिस्ट्री में गवाही दिलवाने के लिए ले गये थे. लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं आए.
ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड से बीच सड़क पर झगड़ रहा था बॉयफ्रेंड.. लड़के ने चलाई गोली.. हो गई अनहोनी