बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: गवाही देने घर से निकला था युवक, सुबह सड़क किनारे मिला शव - ईटीवी न्यूज बिहार

बेतिया में एक युवक की हत्या (Crime In Bettiah) कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पढ़ें क्या है पूरा मामला..

बेतिया में युवक की हत्या
बेतिया में युवक की हत्या

By

Published : Mar 9, 2022, 6:23 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया से एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) में एक युवक की हत्या (Youth Murder In Bettiah) कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया. हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःबेतिया में पानी टंकी से मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

मृत युवक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र भटवलिया वार्ड नंबर 14 निवासी रामेश्वर यादव उम्र करीब 45 वर्ष पिता गुजर यादव के रूप में हुई हैं. मृतक के परिजनों ने बताया की मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे गांव के ही रहने वाले नवाबुल मियां रामेश्वर यादव को मझौलिया से बेतिया एक जमीन रजिस्ट्री में गवाही दिलवाने के लिए ले गये थे. लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं आए.

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड से बीच सड़क पर झगड़ रहा था बॉयफ्रेंड.. लड़के ने चलाई गोली.. हो गई अनहोनी

उसके बाद आज सुबह उनकी खोजबीन शुरू की गई तो इसी बीच जानकारी मिली की रामेश्वर यादव की हत्या कर शव को बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र पिपरा चौक के पास फेंक दिया गया है. जिसके बाद लोगों ने मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है. परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details