बेतिया: बिहार के बगहा में एक युवक कोरेलवे लाइन के किनारे फोन पर बात करना महंगा पड़ गया. दरअसल बात करते समय युवक ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और जब ट्रेन नजदीक आ गई तो भागने के क्रम में वो गिर पड़ा, इस दौरान ट्रेन के पहियों के नीचे आकर उसका एक हाथ (youth hand crushed by train) कट गया. जिस हाथ में मोबाइल लेकर वो बात कर रहा था, इस हादसे में वो हाथ उसे गंवाना पड़ा.
ये भी पढेंःमां के सामने 4 साल की बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत, पसरा मातम
सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ हादसाः बताया जाता है कि नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के वाल्मिकी नगर रेलवे स्टेशन के भपसा पुल के नजदीक रेल ट्रैक के किनारे बात करते हुए राजकुमार नाम का एक युवक गुजर रहा था. मोबाइल से बात करने के दौरान वह सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और जब ट्रेन नजदीक आई तो उसका हॉर्न सुन वह भागने लगा. भागने के क्रम में वह गिर पड़ा और उसका हाथ रेल के पहियों के नीचे आ गया और उसका दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया.
गंभीर हालत में जीएमसीएच रेफरः घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. चंचल बाला ने इलाज किया. इलाज के बाद उन्होंने बताया कि युवक की पूरी हथेली कटकर अलग हो गई थी. स्तिथि को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव निवासी जगजीत राम के 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार राम के रूप में हुई है.
फोटोग्राफी करके चलाता था परिवारः युवक के पिता ने बताया कि राजकुमार रोजाना मदनपुर देवी स्थान पर फोटोग्राफी करने जाता था और भक्तों का फोटो खींच उसी से परिवार का भरण पोषण करता था. आज वापस आते समय मोबाइल पर बात कर रहा था और ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और ट्रेन की चपेट में आकर हाथ गंवा बैठा.