बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ की खुशियां मातम में बदली, बेतिया में चाकू से गोदकर युवक की हत्या - Youth murdered in Bettiah

बेतिया में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या (Youth murdered in Bettiah) कर दी. छठ पर्व के मौके पर युवक की हत्या से घर में कोहराम मच गया. हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 29, 2022, 12:39 PM IST

बेतियाःबिहार के बेतिया में छठ पर्व के अवसर पर एक युवक की अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या (Youth killed on Chhath Puja in Bettiah) कर दी. छठ पर्व पर हत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल है. युवक के घर में कोहराम मच गया है. यह घटना शहर के कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी की है. यहां अज्ञात अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में दो लोगों की चाकू गोदकर हत्या, 7 गिरफ्तार

अज्ञात अपराधियों ने की हत्याः घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि अपराधी बाइक से आए और गुड्डू रौनियार को चाकू से वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.

हत्या के बाद मोहल्लेवासियों में आक्रोशः घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कालीबाग ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. शरीर पर लगभग 5 से 7 जगहों पर चाकू से गोदा गया है. कालीबाग ओपी थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान गुड्डू रौनियार कालीबाग न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 4 का निवासी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

"मृतक की पहचान गुड्डू रौनियार कालीबाग न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 4 का निवासी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- दुष्यंत कुमार, थानाध्यक्ष, कालीबाग ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details