पश्चिम चंपारण: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकरा गयी. जिससे बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची.
जख्मी व्यक्ति की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा गांव निवासी दिलोर राय के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दिलोर अपने घर से किसी काम से सुभद्रा की तरफ जा रहा था. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और वह बुरी तरह जख्मी हो गया.