बेतिया: जिले के दो युवकों ने मिलकर हथियार तस्कर अपने पिता को पुलिस से गिरफ्तार करावा कर जेल भिजवाया है. अवैध हथियार बेच रहे पिता से उसके बेटों ने हथियार की तस्करी छोड़ देने को कहा. इस पर हथियार तस्कर पिता जाकिर मियां ने अपने ही बेटे पर राइफल से तान दी. नहीं मानने पर दोनों युवकों ने पुलिस को बुलाकर पिता को गिरफ्तार करावाया है. अपराधी पिता के पास से एक राइफल, एक पिस्टल और एक एकनाली बंदूक के साथ पुलिस ने चार कारतूस भी बरामद किए हैं.
बेतिया: हथियार तस्कर पिता को उसको बेटों ने ही भिजवाया जेल - थियार तस्कर पिता
जिले के दो युवकों ने मिलकर हथियार तस्कर अपने पिता को पुलिस से गिरफ्तार करावा कर जेल भिजवाया है. पिता जाकिर मियां हथियार तस्करी के धंधे में शामिल था और उसके बेटों ने उसे रोकने की कई कोशिशें की थी.
घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के बढ़ईया टोला गांव की है. जहां जाकिर मियां अपराधिक गतिविधियों में शामिल था और अवैध हथियारों की तस्करी भी करता था. इस बात की जानकारी उसके दोनों बेटों को हुई. इसके बाद दोनों बेटों ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस को अपने पिता की काली करतूत के बारे में बताया. गुरुवार की देर रात्रि जाकिर मियां हथियार की खरीद फरोख्त कर रहा था. कुछ अपराधी हथियार खरीदने आये थे. इसी बीच दोनों बेटों ने फोन कर पुलिस को घर बुलाया और पिता को गिरफ्तार करा दिया.
समाज के लिए एक मिसाल
इस मामले की चर्चा चारों ओर हो रही है. थाने से जब जाकिर मियां को जेल भेजा जा रहा था तो दोनों बेटे फफक-फफक कर रो पड़े. वहीं उन्होंने बताया कि पिता हो या कोई भी अगर कोई अपराध करता है तो पुलिस को इसकी अवश्य देनी चाहिए और उसे गिरफ्तार करना चाहिए. ताकि अपराध खत्म हो सके. इस बाबत पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया कि यह एक मिसाल है. घर के लोगों ने ही पुलिस को सूचना देकर अपराधी पिता को गिरफ्तार कराया है.