बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: शौच करने गया युवक पंडई नदी में डूबा, तलाश में जुटी गोताखोर की टीम

फिसलकर गिरे युवक को नदी में बचाने के लिए दो युवक गए. हालांकि, बचाने के क्रम में दोनों युवक डूबने लगे जिसे ग्रामीणों ने बचाया. वही, नदी में डूबे युवक को गोताखोर की टीम तलाश कर रही है.

bettiah
bettiah

By

Published : Jul 12, 2020, 9:31 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज):बारिश के कारण जिले की सभी नदियां उफान पर है. ऐसे में नरकटियागंज में शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव में पंडई नदी के किनारे एक 18 वर्षीय युवक डूब गया है. युवक की पहचान रंजन कुमार रुप में हुई है. वहीं, युवक को बचाने गए दो युवक भी नदी में डूबने लगे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. लेकिन रंजन का अब तक तक कोई पता नहीं चल सका.

जानकारी के मुताबिक रंजन कुमार पंडई नदी किनारे शौच के लिए गया था. तभी रंजन का पैर नदी में फिसल गया और वह डूब गया. मौके पर बचाने गए दो युवक भी डूबने लगे. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया. जबकि रंजन का अब तक कोई पता नहीं चला है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम गोताखोरों की मदद से रंजन का तलाश कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस प्रशासन
वहीं, घटना के बाद नदी किनारे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा नदी किनारे बेटा शौच करने गया था. इसी बीच पंडई नदी में पैर फिसलने से गिर गया. जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं है. वहीं, मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना की पुलिस रंजन की खोजबीन में लगी है.

रोती बिलखती युवक की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details