बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: टेम्पो पलटने से युवक घायल, इलाज के दौरान मौत - तेलपुर गांव में सड़क हादसा

लौरिया-रामनगर मुख्य सड़क में धोबनी ढाला के समीप टेम्पो के पलटने से युवक की मौत हो गई.

road accident
road accident

By

Published : Jan 17, 2021, 6:21 PM IST

बेतिया:लौरिया-रामनगर मुख्य सड़क में धोबनी ढाला के समीप टेम्पो के पलटने से तेलपुर गांव निवासी प्रमोद गोड 34 वर्षीय की मौत हो गई. बताया जाता है कि प्रमोद लौरिया से अपने बहन के घर मकर संक्रांति का प्रसाद पहुंचाने योगापट्टी के दरवलिया गांव जा रहे थे.

जानें पूरा मामला
मृतक का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे गांव के लोगों ने बताया कि प्रमोद गांव से बहन के घर जाने के लिए निकले थे. लौरिया बाजार पहुंचने के लिए वे टेम्पो पर बैठ गए. लौरिया से दूसरी सवारी से बहन के घर योगापट्टी के दरवलिया जाते. इसी बीच धोबनी ढाला के समीप यह घटना घट गई. उन्हें लौरिया से प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:रूपेश के पिता से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी, कहा- न्याय दिलाने के लिए हर मोर्चे पर लडेंगे लड़ाई

लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया कि लौरिया से कंधवलिया जाने के क्रम में टेम्पो पलट गई थी, जिसमें प्रमोद गोड गंभीर रुप से जख्मी हो गए. उन्हें लौरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर लिया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details