बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: मछली मारने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम - नदी में डूबा युवक

बगहा में मछली मारने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. युवक दो दिन से लापता था.

bagha
नदी में डूबने से मौत

By

Published : Sep 23, 2020, 6:05 PM IST

बगहा:नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया जरलहिया गांव निवासी रामा बिन की मौत गंडक नदी में डूबने से हो गई. परिजनों के मुताबिक युवक मंगलवार को गंडक नदी में मछली मारने गया था और वापस घर नहीं लौटा था. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की.

ग्रामीणों ने दी सूचना
बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने गंडक नदी की धारा में तैरता हुआ शव देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जब शव को नदी से बाहर निकाला गया तो, उसकी पहचान रामा बिन के रूप में हुई. जिसके बारे में परिजनों ने बताया कि मंगलवार को युवक नदी में मछली पकड़ने गया था और घर वापस नहीं आया था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जैसे ही नदी के शव तैरने की सूचना मिली, वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची नौरंगिया थाना की पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details