पश्चिम चंपारण (बेतिया):नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लौरिया गांव करने वाले कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हो गई. अब तक कुल 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जबकि, नरकटियागंज में कुल कोरोना की एक्टिव मरीजों की संख्या 400 है.
कोरोना से हुई युवक की मौत
बताया जाता है कि युवक को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित हरीशचंद्र की मृत्यु हो गई. आइसोलेशन वार्ड में कुल 14 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.