बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज: अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित युवक की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 400

नरकटियागंज में कोरोना से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, अबतक 11 लोग मर चुके हैं. जबकि नरकटियागंज में एक्टिव मरीजों की संख्या 400 है.

नरकटियागंज अस्पताल
नरकटियागंज अस्पताल

By

Published : May 5, 2021, 5:23 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लौरिया गांव करने वाले कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हो गई. अब तक कुल 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जबकि, नरकटियागंज में कुल कोरोना की एक्टिव मरीजों की संख्या 400 है.

कोरोना से हुई युवक की मौत
बताया जाता है कि युवक को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित हरीशचंद्र की मृत्यु हो गई. आइसोलेशन वार्ड में कुल 14 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात

एक्टिव मरीज 400
वहीं, नरकटियागंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अबतक एक्टिव केसों की संख्या करीब 400 है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों में काफी भय व्याप्त है. ऐसे में लोगों की माने तो लॉकडाउन लगने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details