बेतिया:पश्चिम चंपारण जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एसएसबी कैंप (SSB Camp in Bettiah) के सामने स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान ढोढ़ा पासवान के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों के इंकार करने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें-राजद प्रवक्ता ने लेडी सिंघम पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'लिपि सिंह के खिलाफ मेरे पास है सबूत'
'मृतक पुरैनिया हरसरी के चौकीदार घ्रुव पासवान का चचेरा भाई था. उसके पास से मिले आधार, पैन कार्ड और पासबुक से उसकी पहचान हो सकी है. मृतक का सिर टुकड़ों में बांटा है.'- अजय कुमार, थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि वो बेतिया से आने वाली किसी ट्रेन से गिर गया है. ट्रैक पर शव होने की सूचना पर एसआई अमरनाथ सिंह और विजय कुमार को भेजी गयी. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कराने पर दोनों पदाधिकारी बैरंग लौट आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को वो घर से निकला था. शनिवार को उसकी मौत की खबर मिली. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.