बेतिया:नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेल खंड के साठी स्टेशन के सामने रेलवे ट्रैक संख्या-1 पर एक युवक की मौतट्रेन की चपेट में आने से हो गई है. बताया जाता है कि बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. हादसे के बाद साठी स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. सूचना पर आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Bettiah News: साठी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेल खंड
बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. मामला साठी स्टेशन का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ट्रेन से कटकर युवक की मौत: मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड, मोबाइल और पर्स से दो एसबीआई का चेक मिला है. वहीं उसके पॉकेट से एक रेलवे टिकट भी मिला है जो बेतिया से नरकटियागंज तक का था. पुलिस को मिले आधार कार्ड के अनुसार उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक सिरसिया ओपी के सिरसिया गांव सुरेंद्र साह का इकलौता पुत्र अमित कुमार है. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
"अमित कुमार अपने घर का इकलौता चिराग था. प्लंबर का काम करता था. घर आने या जाने के क्रम में इसके साथ यह हादसा हुआ होगा. घर का इकलौता चिराग बुझ गया है. अमित के पिता ने मुझे फोन करके कहा था जाकर देखों क्या हुआ है?" - निर्मल साह,मृतक का मामा
"स्टेशन मास्टर से पता चला कि एक व्यक्ति की ट्रेने की चपेट में आने से मौत हो गई है. युवक की उम्र लगभग 25 साल है. आस-पास के लोगो ने उसकी पहचान की. आधार कार्ड से जानकारी मिली और फिर घरवालों को सूचित किया गया. सबसे पहले मामा पहुंचे थे."- सहायक उप निरीक्षक