बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बस की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने काटा बवाल - एसडीपीओ पंकज कुमार रावत

घटना के संबंध में आस पास के लोगों ने बताया कि साइकिल सवार को बस चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

हादसे से गुस्साए लोगों ने की आगजनी
हादसे से गुस्साए लोगों ने की आगजनी

By

Published : Feb 12, 2020, 6:07 PM IST

बेतिया:बुधवार को जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. अरेराज मुख्य मार्ग में बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छौराहा वार्ड नंबर 6 निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अरेराज की तरफ से बेतिया नॉर्थ बिहार बस आ रही थी. इस दौरान पीछे से बस चालक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद साइकिल सवार को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया. बाद में पटना ले जाने के क्रम में ही जगदीशपुर के पास युवक की मौत हो गई.

लोगों ने किया सड़क जाम

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन वीक में सरकार की अपील, एक गुलाब की जगह पूरा पौधा करें गिफ्ट

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम

मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर आगजनी शुरू की. आक्रोशित लोगों ने फरार बस चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही बेतिया एसडीएम विद्यानाथ पासवान, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details