पश्चिम चंपारण: बिहार के बगहा में बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत (Death in Road Accident In Bagaha) हो गई है. भैरोगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव से बारात लौटते समय युवक की डुमरिया मोड़ के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके साथ एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत
बारात से लौट रहे युवक की मौत: भैरोगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव से नवलपुर के मंदिर में बड़े भाई की शादी हो रही थी. जहां से बाइक से लौटते हुए दुल्हे के छोटे भाई रूपेश कुमार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. उसके साथ ही एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है.