बेतिया:बिहार के बतिया में एकबेकाबू ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Bettiah) हो गयी. ये हादसा बेतिया- मझौलिया NH 727 स्थित नानोसती चौराहे पर हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को घेरकर पकड़ लिया. लेकिन चालक और खलासी मौके से फरार होने में सफल हो गए.
यह भी पढ़ें:दानापुर: तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, परिजनों ने दो घंटे सड़क जाम कर वाहनों में की तोड़फोड़
ग्रामीणों ने ट्रक को घेरकर पकड़ा: जानकारी के मुताबिक घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती चौकी है. मृत युवक की पहचान बिनवलिया गांव निवासी रामचंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र मिठ्ठू यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद राहगीरों ने ट्रक बीआर 25 जीए 4594 को कब्जे में कर लिया. जबकि चालक और खलासी मौके से फरार होने में सफल हो गए.
हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित: इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी. हादसे के बाद से मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोश में हैं. मृत युवक का घर घटनास्थल से आधा किलोमीटर से भी कम दूर है. मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.