बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हेडफोन लगाकर बाइक चला रहा था युवक, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

बेतिया में दो बाइक की टक्कर (Two bikes collide in Bettiah) हुई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना बेतिया पखनाहा मुख्य मार्ग के गुलाब चौक के पास की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया सड़क हादसा
बेतिया सड़क हादसा

By

Published : Nov 2, 2022, 12:33 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में सड़क हादसा (Road Accident In West Champaran) हो गया है. बेतिया में दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक युवक की मौत हो गई है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि एक युवक कान में हेडफोन लगा कर बाइक चलाने था, तभी तेज रफ्तार में पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों के द्वारा जीएमसीएच पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-बेतिया में तेज रफ्तार बोलोरो ने देवर-भाभी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत


प्लंबर का काम करता था युवक: मृत युवक की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के नकगदही वार्ड नंबर 15 के स्वर्गीय ढेला पासवान के 23 वर्षीय पुत्र मिथुन पासवान के रूप में हुई है. जो प्लंबर का काम करता था. घटना बेतिया-पखनाहा मुख्य मार्ग के गुलाब चौक के पास की है. जहां दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल लाया गया. लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने एक को मृत घोषित किया दूसरा घायल व्यक्ति मौके से फरार हो गया. जिससे मृतक के परिजनों में आक्रोश है.


मौत से परिजनों का बुरा हाल:वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की. बता दें कि मृतक मिथुन पासवान घर में सबसे बड़ा बेटा था. पिता के नहीं होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारी उसी के सर पर थी. मिथुन के मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है. वह प्लंबर का काम कर घर का भरण पोषण करता था.

पढ़ें-बेतिया: बहन के घर से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत



ABOUT THE AUTHOR

...view details