बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क दुर्घटना (Road accident in Bettiah) में एक युवक की मौत हो गई है. घटना बेतिया सरिसवा मुख्य मार्ग की है. जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय युवक नाश्ता कर दुकान पर वापस लौट रहा था.
पढें-बेतिया: सड़क किनारे खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही दो की मौत
बोलरो ने पीछे से मारी ठोकर: घटना बेतिया के सरिसवा मुख्य मार्ग की है. मृतक युवक कबाड़ी की दुकान पर काम करता रहा था. वह दुकान से चौक की तरफ नाश्ता कर के वापस लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बोलरो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.