बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत में 3 जख्मी, एक की मौत - रोड एक्सीडेंट में मौत

बेतिया के नरकटियांगज में सड़क हादसे के दौरान युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान मौत
इलाज के दौरान मौत

By

Published : Nov 10, 2020, 3:03 AM IST

बेतिया (नरकटियागंज):जिले में बीते रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, नरकटियागंज के बल्थर मुख्य मार्ग के खोड़ी चौक के पास रविवार को रोड एक्सीडेंट हुआ था. इस दौरान दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई थी.

जानकारी के मुताबिक खोड़ी चौक पर रविवार को दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था.

बेतिया

इलाज के दौरान मौत
बता दें कि गहरी चोट के कारण इलाज के दौरान सोमवार की सुबह गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पहचान नेशार शेख के रूप में हुई है. जबकि अन्य लोग अभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता का कहना है कि अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details