बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः बांसी नदी में डूबने से मानसिक विक्षिप्त युवक की मौत - वाल्मीकिनगर की खबर

बांसी नदी में डूबने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया जा रहा है. युवक धनहा थाना क्षेत्र के समसेरवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Sep 5, 2020, 2:31 AM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में बांसी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला. घटना धनहा थाना क्षेत्र के कुटी के पास की है.

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के समसेरवा गांव निवासी मधु पटेल का 27 वर्षीय बेटा ओमप्रकाश पटेल के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था. वह अक्सर बांसी बाजार में भकटता रहता था.

पानी में हो चुकी थी मौत
लोगों ने बताया कि युवक किसी तरह नदी किनारे पहुंच गया. जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर पड़ा. जिसके बाद संभलने का मौका नहीं मिला और वह गहरे पानी की ओर जाने लगा. युवक को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंच कर उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. युवक पानी में ही तम तोड़ चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details