ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: नहर किनारे अर्धनग्न हालत में अज्ञात युवक का मिला शव - त्रिवेणी कैनाल नहर

बगहा में युवक का लावारिस शव मिलने (youth dead body found in Bagaha) से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव को अर्धनग्न हालत में नहर किनारे पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में अज्ञात युवक का शव मिला
बगहा में अज्ञात युवक का शव मिला
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 6:11 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में नहर किनारे अर्धनग्न हालत में युवक का शव मिला (Youth Dead Body Found Near Canal) है. शव लौकरिया थाना क्षेत्र के त्रिवेणी कैनाल नहर के पास पड़ा हुआ था. स्थानीय लोग जब अपने खेत जा रहे थे, तभी खून से सना शव वहां पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, शव मिलने से इलाके में दशहत का मौहाल है.

यह भी पढ़ें:कैमूर में कुएं से महिला का शव बरामद, कल शाम से थी लापता

टैटू से पहचान करने में जुटी पुलिस:युवक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. ऐसे में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव खून से सना हुआ था और आसपास भी भारी मात्रा में खून फैला था. युवक के सीने पर मां का टैटू बना हुआ है. इसके अलावा एक हाथ पर हर हर महादेव और राहुल नाम का टैटू बनवा रखा है. फिलहाल पुलिस टैटू के आधार पर युवक की पहचान करने में जुटी हुई है. बता दें कि इस इलाके में यह शव मिलने की तीसरी घटना है. इससे पहले यहां से सिर कटा शव भी मिला था.

पास के थानों में मृतक का फोटो भेजे:लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि त्रिवेणी कैनाल नहर के सायफन के पास खून से सना 25 वर्षीय एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने यूडी केस दर्जकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के थानों में मृतक का फोटो भेज गया है. अगर कहीं से कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट होगी तो मिलान किया जाएगा. इधर, शव मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

यह भी पढ़ें:दर्दनाक! महिला की हत्या कर लाश के किए टुकड़े.. शव को बनाया मछलियों का चारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details